Jay bhim status for whatsapp in hindi - Jay bhim shayari in hindi - Jay bhim status

 Jay Bhim Status for whatsapp in hindi - भीम राव अम्बेडकर जी एक ऐसे महानायक थे जो कि आज इस दुनिया में न होकर भी करोड़ों लोगों के दिलों में बसते थे । वह अपने समय में ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति थे जिन्होंने दलितों के उपर होने वाले अत्याचारों, छुआछूत, अस्पृश्यता आदि पर उंगली उठाई थी तथा दलितों को उन्होंने उनका पूरा हक दिलवाया था उन्होंने महिलाओं के हक के लिए भी बहुत संघर्ष किया तथा उनको भी उनका पूरा हक दिलवाया था । तथा उनके द्वारा ही भारत का संविधान जो कि दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है लिखा गया अर्थात उन्होंने है भारत के संविधान का निर्माण किया तथा भारत को एक लोकतांत्रिक देश बनाया । उनको बहुत से लोग भगवान की तरह पूजते हैं। तथा जय भीम के नारे लगा कर उनका अभिवादन करते हैं। 14 अप्रैल को उनके जन्मदिन के अवसर पर बहुत सारे आयोजन किए जाते है तथा अंबेडकर जी को याद किया जाता है। तो आज में आप सब लिए Jay Bhim shayari in hindi, Jay Bhim Status for whatsapp in hindi, jai bhim shayari, Jay bhim shayari status, jai bhim hindi status, Jay bhim whatsapp status, jai bhim attitude status, bhim attitude status, bhim whatsapp status, Jay bhim attitude status in hindi आदि लाया हूं। 

Jay Bhim Status for whatsapp in hindi

Jay bhim status for whatsapp in hindi
Jay Bhim Status for whatsapp in hindi

बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते हैं,
तेरी करनी पर हम नाज करते हैं,
बदलेगा वक्त और जमाना भी,
जय भीम के उदघोष से यह आगाज करते हैं।

कर गुजर गए वह भीम थे,
दुनिया को जगाने वाले भीम थे,
हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारों,
इतिहास बनाने वाले मेरे भीम थे।

जिस पर चलता रहेगा यह भारत सदा,
ऐसा एक रास्ता भीम बाबा बन गए,
हिंद की सरजमीं पर मेरे दोस्तो,
भीम ने एक नया इतिहास लिख दिया। 
Jay bhim status for whatsapp in hindi
जय भीम स्टेटस फॉर व्हाट्सएप इन हिंदी

मौत का डर उनको लगता है
जिनके कर्मो में दाग है।
हम तो बाबा साहेब की औलाद है
हमारे तो खून में ही आग है।।

भीम जी ने हमें बलवान बना डाला,
हट ना सके वो चट्टान बना डाला,
और नए युग की हमें पहचान बना डाला,
और हवा के इन झोको को तूफान बना डाला।।

रुतबा मेरे सर को तेरे संविधान से मिला है,
ये सम्मान भी मुझे तेरे संविधान से मिला है,
औरो को जो मिला है मुकदर से मिला है,
मुझे तो मुकद्दर से तेरा संविधान मिला है।
ना जीदगी की खुशी, ना मौत का गम।
अब तो जब तक है दम, जय भीम कहेंगे हम।।
Jay Bhim Status for whatsapp in hindi
Jay bhim status for whatsapp in hindi

Jay bhim shayari in hindi

jay bhim whatsapp status
jay bhim whatsapp status

जिसने सबको समझा एक समान,
ऐसे थे हमारे बाबा साहेब महान।
सबको आजादी और खुशी से जीना सिखाया भीम ने
स्वतन्तता से सबको रहना सिखाया भीम ने।

है ये सारा जहां जिनकी शरण में,
हमारा है नमन उन बाबा के चरणों में,
पूजा के योग्य बाबा हम सब की नज़रों में,
आओ मिलकर फूल बरसाए बाबा के चरणों में।

सच्चाई को कभी यारों छोड़ना नहीं,
अपने वादों से कभी मुंह मोड़ना नहीं,
जो भूल गए भीम के एहसानों को हमेशा,
ऐसे मक्कारो से कभी रिश्ता जोड़ना नहीं।
jay bhim attitude status in hindi
jay bhim attitude status in hindi

दुनिया में इस तरह कोई महान न हुआ,
ईमानदार तो हुए ईमान ना हुआ,
वैसे तो मसीहा हुए हिंद में बहुत,
अंबेडकर जैसा कोई महान न हुआ।

नींद अपनी खोकर जगाया हमको,
आंसू अपने गिरा कर हंसाया हमको,
कभी मत भूलना उस महान इंसान को,
जमाना कहता है बाबासाहेब आंबेडकर जिनको

सुनकर जमाने की बाते हम अपने आपको नही बदलते,
भरोसा रखते है हम खुदसे भी ज्यादा अपने बाप के विचारो पर,
इसलिए हम जय भिम वाले कभी अपने बाप को नही बदलते !!
जय भीम जय बाबा साहेब
jay bhim shayari in hindi
jay bhim shayari in hindi

कुरान कहता है मुसलमान बनो
बाइबल कहता है ईसाई बनो..
गीता कहती हैं हिंदू बनो,
लेकिन मेरे बाबा साहेब का संविधान कहता है कि हिंदू बनो।।

जिसने सबको समझा एक समान,
ऐसे थे बाबा साहेब हमारे महान,
सबको आजादी और ख़ुशी से जीना सिखाया भीम ने
स्वतंत्रता और समानता का नारा दिया भीम ने !!

लहरें तो उठे ढेर समुन्दर नहीं हुआ,
नेता हुए तो ढेर कलंदर नहीं हुआ,
अंबेडकर के बाद में इतिहास गवाह है,
दुनिया में कोई फिर से ना अंबेडकर हुआ !!

jay bhim status for whatsapp in hindi

jay bhim status for whatsapp in hindi
Jay bhim status for whatsapp in hindi

गरज उधे गगन सारा,
समुद्र छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहां सारा
जब गूंजे "जय भीम" का नारा।।

सारा जहां है जिनकी शरण में,
नमन है उस बाबा के चरण मे,
बने उस बाबा के चरणो की धुल।।
आओ मिलकर चढाये शरधा के फूल।
जय भीम जय भीम !!

कतरा थे कभी हमको समुंदर बना दिया,
अधिकार दिया है मुकदर बना दिया,
पैरो की धुल मानती थी सभ्यता हमें..
अंबेडकर ने सबके बराबर बना दिया !!


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.