Jay Bhim Status - Jay bhim status for whatsapp in hindi, Jay bhim shayari in hindi

Dr. Bhim Rao Ambedkar :-

यह नाम तो आपने सुना ही होगा । बाबा साहेब भारत के ऐसे पहले आदमी थे जिन्होंने भारत में दलितों पर होने वाले अत्याचारों का विरोध किया था तथा भेदभाव, ऊंच-नीच, छुआछूत जैसे बड़े बड़े मुद्दे पर आवाज उठाई थी तथा बाबा साहेब ने महिलाओं को उनका हक दिलवाया था । डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को बहुत से लोग प्यार से बाबा साहेब कहते हैं तथा कुछ लोग तो बाबा साहेब को भगवान की तरह पूछते भी है बाबा साहेब का भारत के संविधान निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बाबा साहेब जी का सत्कार लोग जय भीम बोल कर भी करते हैं । बाबा साहेब ने अपने जीवन में अत्यंत संघर्ष किए तथा दलित समाज व महिलाओं को उन्होंने उनका पूरा हक दिलवाया । आज के इस ब्लॉग में आपको जय भीम स्टेटस(Jay bhim status), जय भीम शायरी(Jai bhim Shayari), बाबा साहेब स्टेटस डाऊनलोड, जय भीम शायरी इन हिंदी(Jay bhim shayari in hindi), Jay bhim status for whatsapp in hindi, Jay bhim status 2019 आदि मिलेगा ।

Jay Bhim Status
जय भीम स्टेटस

Jay bhim status(जय भीम स्टेटस) -

आपको इस कैटगरी में बाबा साहेब डॉ अंबेडकर जी के स्टेटस व फोटो तथा शायरी images मिलेगी । अगर आप भी बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के फैन है तो इन जय भीम स्टेटस को आगे अपने Facebook, whatsapp, instagram पर अपने मित्रो, परिचितों को जरूर भेजें ।
ताकि वह सब इन जय भीम स्टेटस को पढ़कर आगे शेयर करेंगे जिससे लोगों में बाबा साहेब के प्रति जारूकता उत्पन्न होगी ।

Jay Bhim bhaigiri shayari in hindi

Jay bhim bhaigiri status shayari in hindi download 2021
Jay bhim bhaigiri shayari in hindi

देहशत☠️ #बनाओ_तो हम 🐯भीम वालो🐯 के_जैसे वरना #खली_डराना🔪 तो #कुत्ते🐕 भी_जानते है।


हम 🐯भीम वाले🐯 दुनिया🌎 से अलग नहीं, हमारी दुनिया🔫 ही अलग😈 है। 


#हम_भीम_वालो👑_के_ स्टाईल😎 और #Attitude😈 दोनों तेरी #औकात☠️ से बाहर हैं, जिस दिन🌞 इसे जान जायेगा👆, उस दिन जान🔫 से जायेगा।


Bheem Jayanthi status shayari :-

Bheem Jayanthi status shayari for whatsapp
Bheem Jayanthi status shayari

#चर्चाओं⚡में रहने का #हम_भीम🦁_वालो_को शौंक ✖ नहीं , हमारी🤠 हर बात के चर्चे☠️ है 😎 तो हम💯 क्या करें..

 

#सोने⚜️_के_जेवर ओर #हम_भीम💣_वालो_के_तेवर, लोगो🔫 को अक्सर बहोत #मेंहगे💸 पडते हैं।


 #अजीब👊_सा_ख़ौफ़_था उस #शेर🦁_की_👀आँखों में, #जिसने जंगल में #हम भीम वालो🦖 के 👟जूतों के निशान🐾 देखे थे…!!


Jay bhim status 2021 :-

Jay bhim status shayari for whatsapp in hindi
Jay bhim status for whatsapp in hindi

कर गुजर गए वह भीम थे,
दुनिया को जगाने वाले भीम थे,
हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारों,
इतिहास बनाने वाले मेरे भीम थे।

सच्चाई को कभी यारों छोड़ना नहीं,
अपने वादों से कभी मुंह मोड़ना नहीं,
जो भूल गए भीम के एहसानों को हमेशा,
ऐसे मक्कारो से कभी रिश्ता जोड़ना नहीं।

पैैदा ना होता वो मसीहा तो खुशियों का सिलसिला ने होता
बेरंग रहती यह जमीन और आसमा का रंग नीला ने होता
भारत तो कब का कंगाल हो जाता यारों
अगर भीम राव अम्बेडकर जैसा हीरा न मिला होता।

Jay bhim status for whatsapp in hindi

Jay bhim status 2020
Jay bhim status 2020

बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते हैं,
तेरी करनी पर हम नाज करते हैं,
बदलेगा वक्त और जमाना भी,
जय भीम के उदघोष से यह आगाज करते हैं।

दुनिया में इस तरह कोई महान न हुआ,
ईमानदार तो हुए ईमान ना हुआ,
वैसे तो मसीहा हुए हिंद में बहुत,
अंबेडकर जैसा कोई महान न हुआ।

नज़रों में नजारा देखा ऐसा नजारा न देखा,
आसमान में जब भी देखा,
मेरे भीम जैसा कोई सितारा न देखा।

Jay bhim status 2020

Jay bhim shayari status in hindi
Jay bhim shayari status in hindi

ऐसा एक रास्ता भीम बाबा बन गए,
भीम ने एक नया इतिहास लिख दिया।
हिंद की सरजमीं पर मेरे दोस्तो,

है ये सारा जहां जिनकी शरण में,
हमारा है नमन उन बाबा के चरणों में,
पूजा के योग्य बाबा हम सब की नज़रों में,
आओ मिलकर फूल बरसाए बाबा के चरणों में।
।।जय भीम।।

कुरान कहता है मुसलमान बनो
बाइबल कहता है ईसाई बनो..
गीता कहती हैं हिंदू बनो,
लेकिन मेरे बाबा साहेब का संविधान कहता है कि इंसान बनो।।
।।जय भीम जय संविधान।।

Jay bhim shayari in hindi

Jay bhim status
Jay bhim status

मौत का डर उनको लगता है
जिनके कर्मो में दाग है।
हम तो बाबा साहेब की औलाद है
हमारे तो खून में ही आग है।।
।।जय भीम।।

बाबा साहेब कहते थे कि बली हमेशा बकरी कि दी जाती है,शेर की नहीं । इसलिए अपने समाज के लोगो को शेर बनना है न कि बकरी।।
इसलिए कमजोर नहीं मजबूत बनना है
गोली का जवाब गोली से देना है।।
।। जय भीम ।।

गरज उधे गगन सारा,
समुद्र छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहां सारा
जब गूंजे "जय भीम" का नारा।।
!!जय भीम जय संविधान!!

Jai bhim status

Jay bhim status
Jay bhim status

भीम जी ने हमें बलवान बना डाला,
हट ना सके वो चट्टान बना डाला,
और नए युग की हमें पहचान बना डाला,
और हवा के इन झोको को तूफान बना डाला।।

रुतबा मेरे सर को तेरे संविधान से मिला है,
ये सम्मान भी मुझे तेरे संविधान से मिला है,
औरो को जो मिला है मुकदर से मिला है,
मुझे तो मुकद्दर से तेरा संविधान मिला है।
ना जीदगी की खुशी, ना मौत का गम।
अब तो जब तक है दम, जय भीम कहेंगे हम।।

खाली नाम के यहां कितने भगवान् हो गए,
लेकिन एक ही भीम के कर्म से हम इंसान हो गए,
जिन्हे चलना, संभालना याद ने था
आज धूल से उधकर आसमान हो गया।
 हे मेरे भीम बाबा हमको हैं बचाया तुमने,
अरे उस दुनिया ने ठुकराया था 
तो पहले गले से लगाया तुमने।।
!! जय भीम !!

Jay bhim status for whatsapp in hindi

Jay bhim image hd
Jay bhim image hd

जिस पर चलता रहेगा यह भारत सदा,
ऐसा एक रास्ता भीम बाबा बन गए।
हिंद की सरजमीं पर मेरे दोस्तो
भीम ने एक नया इतिहास रच दिया।।
!! जय भीम !!

जिसने सबको समझा एक समान,
ऐसे थे हमारे बाबा साहेब महान।
सबको आजादी और खुशी से जीना सिखाया भीम ने
स्वतन्तता से सबको रहना सिखाया भीम ने।।

अगर आपको यह jay bhim status का ब्लॉग पसंद आया तो कृपया करके हमारी मेहनत का फीडबैक कॉमेंट्स में लिखकर आवश्य पोस्ट करे क्योंकि कॉमेंट्स करना बिल्कुल free है।

अगर आपको ऐसी और Baba saheb shayari चाहिए तो यहां पर क्लिक करें :- Jay bhim shayari

See also :-

अगर आप हमारी वेबसाइट Jay bhim status पर पहली बार आए हैं तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करें ।
धन्यवाद....🙏

एक टिप्पणी भेजें

10 टिप्पणियाँ

  1. भाई बहुत ही अच्छी शायरी लिखी हैं आपका बहुत बहुत धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

Please do not enter any spam link in the comment box.